दोहरीमार से किसानों की टूटी कमर, आग से पांच एकड़ फसल जलकर खाक



जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। क्षेत्र के लोकमनपुर क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इससे खेतों में खड़ी कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। जानकारी के बाद सिवान पहुंचे दो लोग आग बुझाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गए। अथक प्रयास के बाद पुलिस व आम लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। उधर, झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमानपुर गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में आग लग गई। इसकी सूचना पर आसपास मौजूद इरफान अंसारी व इबरार ने उस आग को बुझाना चाहा, लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सकता और दोनों उसकी जद में आकर झुलस गए। सूचना के बाद पुलिस व नगर पंचायत के द्वारा भेजे गए टैंकर और फायर ब्रिगेड की सहयोग से आपको बुझा लिया गया। अगलगी से नरसिंह मौर्य, शारदा सिंह और नन्हे सिंह की कुल करीब पांच एकड़ की फसल जलकर नष्ट हो चुकी है। सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि वार्ड नंबर 10 सुंदरवन के निवासी इरफान अंसारी और इबरार आग बुझाते समय बुरी तरह झुलस गए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार