देवर ने भाभी की गला दबाकर की हत्या, शव को बोरे में भरकर भूसे में छिपाया, विदाई कराने आया था भाभी के मायके
जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव चकबाकर रजेला में जीऊत राम की पुत्री गुड़िया देवी का उसके ही देवर ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारे देवर ने गुड़िया के मुंह में कपड़ा ठूंस कर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर भूंसा में छिपाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी हत्यारे की खोज में जुट गई।
जीऊत राम की पुत्री गुड़िया देवी की शादी 2017 में सुरजीत राम पुत्र पृथ्वीपाल गांव नेवादा के बरेली जिले में हुआ था। कुछ दिन पूर्व गुड़िया अपने मायके में आई थी। जिसके विदाई के लिए देवर अजय आया हुआ था। परंतु लॉकडाउन के चलते नहीं ले गया और यहीं पर रह रहा था। रोज की भांति मंगलवार की सुबह गुड़िया के माता-पिता व बहन सहित सभी परिवार कृषि कार्य हेतु गेहूं काटने के लिए गए थे। घर पर गुड़िया की बड़ी बहन शिला की लड़की व अपनी भतीजी को अजय के द्वारा चॉकलेट खरीदने के लिए पैसा देकर दुकान पर भेज दिया गया।
मौका पाकर अजय राम ने गुड़िया के मुंह में स्वेटर डालकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को भूसे में छिपाकर भाग निकला। परिवार वाले घर पहुंचे तो लड़की को न पाकर खोज बिन करना शुरु किए। जिसकी खोज बिन में उसकी लाश भूसे से निकाली गई। सूचना पाकर तुरंत क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम, एसओ अवशेष सिंह, एसएसआई देवेंद्र सिंह यादव, एस आई कमला प्रसाद यादव चंदन सहित मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर कर पीएम के लिए भेज दिया। गुड़िया के देवर की खोजबीन जारी है। गुड़िया की 2 साल की छोटी बच्ची है।