देश को तीन जोन में बांट सकती है मोदी सरकार, कोरोना से जंग में इस फार्मूले पर विचार कर रही सरकार


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, दिनों दिन मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए पंजाब, तेलंगाना और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने अपने-अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। ताजा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के केसों की संख्या 8500 के करीब हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसको लेकर बेहद गंभीर है। शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद वर्तमान स्थितियों की समीक्षा की। जहां कई मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नजर आये। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में जान भी और जहान भी के मंत्र के साथ कार्य करना है।
सरकारी सूत्रों की माने तो इस जंग में मोदी सरकार एक नये फार्मूले के साथ उतर सकती है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार कोविड-19 मामलों की संख्या के आधार पर देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटने पर विचार कर रही है। इस तरह के जोन में बांट कर सरकार कुछ छूट दे सकती है। 
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन
सरकारी अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए हैं, उसे रेड जोन में रखा जाएगा। रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन होगा और इसमें वे इलाके शामिल होंगे जहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत अधिक है। ऑरेंज जोन में वे इलाके या जिले शामिल होंगे, जहां कोरोना वायरस के काफी कम मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव मामलों की संख्या मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है। वहीं, ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। 
ग्रीन जोन में आने वाले कुछ छोटे उद्योगों को भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है, मगर कर्मचारियों को कंपनी में ही रहने को कहा जा सकता है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। बता दें कि सरकार पहले ही इस ओर इशारा कर चुकी है कि देश को पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार