देश के ब्लड बैंकों में ना होने देंगे खून की कमी.....युवा समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के जयंती के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने शुक्रवार को रक्तदान किया गया। युवजन सभा के सभी सदस्यों ने बताया कि वें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाह्न पर देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी होने के कारण आज लहुराबीर के ब्लड बैंक पहुंच कर यह कार्य किया। 
समाजवादी युवाओं का कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर गरीबों, मजलूमों की आवाज थे और ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने समाजवादी विचारधारा को एक नये शिखर पर पहुंचाया। ऐसे में इनकी जयंती के अवसर पर हमें एक ऐसा कार्य करने को मिला, जो कि कभी भी आपात स्थिति में काम आ सकता है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी होने पर चिंता जाहिर की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के यह युवा कार्यकर्ता इस कार्य को अंजाम दिया। जिसमें प्रमुख रूप से ज़ीशान अंसारी, रजत श्रीवास्तव, चाँद सुल्तान, ज़ीशान खान, गौरव जायसवाल, सत्यम श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार