डीएम ने जरूरतमंदों को सुनियोजित ढ़ंग से भोजन-राशन वितरण के लिए अफसरों को दिये निर्देश
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव के उद्देश्य से जारी लॉक डाउन के दौरान जनपद के प्रत्येक जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट सुनियोजित ढंग से उपलब्ध कराने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि निजी तौर पर फूड पैकेट या किट वितरित करने वालों को भी सरकारी व्यवस्था से जोड़कर सामग्री इस प्रकार बांटी जाय ताकि वास्तव में जिसे भोजन की आवश्यकता है, उन तक सामग्री हर हाल में पहुंचे।
डीएम ने कैंप कार्यालय सभागार में हुई बैठक के दौरान अफसरों को यह निर्देश दिये। इस मौके पर वीसी वीडीए, सभी एडीएम, एसडीएम और एसीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी के लोगों, दिहाड़ी मजदूर और मुसहर आदि ऐसे लोग या परिवार जो आश्रय स्थल तक नहीं आ सकते उन्हें कवर किया जाय। उन्होंने शनिवार से राशन किट के वितरण के लिए एसीएम को निर्देश दिया कि इसके लिए थानों के जरिये स्थानीय मंत्री, विधायक, पार्षद व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल रहें।
जिलाधिकारी ने यह कार्य जल्द से जल्द करते हुए वितरण पूर्ण कराने पर बल दिया। उन्होंने पिंडरा, राजातालाब व सदर तहसील के एसडीएम से अबतक वितरित फूड पैकेटों की जानकारी लेते हुए कहा कि अवशेष क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिह्नित उन्हें भी राशन किट उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने कहा कि जहां राशन किट बांट दिया गया है वहां फूड पैकेट का वितरण कम कर दें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन 21 सेंटरों पर 936 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है उन्हें फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।