डीएम ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, सर्तकता से ही सुरक्षा संभव, संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत दें सूचना



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना वायरस के महामारी की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त धर्म गुरूओं के साथ शुक्रवार को राईफल क्लब सभागार में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त धर्म गुरूओं से अपील किया कि कोरोना एक वैश्विक समस्या बनकर उभरी है, जिसमें हम एकजुट होकर लड़ सकते है। इसलिए आप सभी कोई भी ऐसी सूचना प्राप्त हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया। 
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने उपस्थित धर्म गुरूओं से कहा कि यह एक घातक बिमारी है, जो किसी जात पात या सम्प्रदाय नही देखती। जो भी इसके सम्पर्क मे आयेगा वह प्रभावित हो जायेगा। बताया कि दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन मरकज से आये 11 लोगों में से दो लोगो का कोरोना जॉच हेतु भेजा गया था। जिसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया। 
ऐसे में जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरूओ से अपील किया कि जनपद में मरकज से आये 11 व्यक्तियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति पाया जाता हैं, जो बीमार हो उसकी सूचना जिला प्रशासन से छिपाता है तो उस व्यक्ति के साथ ही शरण देने वाले व्यक्ति के उपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 
ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि इस जनपद मे इस महामारी से बचाव हेतु यह विशेष ध्यान देना होगा कि मरकज से आये हुए लोग किन-किन स्थानों पर गये और किस-किस से मिले तथा कहा-कहा रूके इसकी भी सूचना उपलब्ध कराये। जिससे सम्पर्क वाले व्यक्ति को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्वांरटाइन किया जा सके। 
इससे बचाव हेतु एक ही उपाय है लोग अपने अपने घरो में रहे, फालतू सड़कों पर न घूमे, मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करे। लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे, तभी इस भयानक आपदा से बचा जा सकता है। 
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद में कन्ट्रोल रूम बनाये गये है। अगर किसी व्यक्ति को कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वो तत्काल दूूरभाष नम्बर 0548-2226001, 2226002 अथवा 2224041 पर अवगत कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकरी सदर प्रभाष कुमार एवं सभी धर्म के धर्मगुरू उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार