डीआईजी ने सिधागर घाट सेतु पर की पेट्रोलिंग, सतर्क दृष्टि बनाये रखने का दिया निर्देश


पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस व साफ-सफाई हेतु किया सचेत

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे ने गुरूवार को एसपी देवेंद्र नाथ के साथ रसड़ा क्षेत्र के सिधागर घाट सेतु पर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान जनपद गाजीपुर के चेक पोस्ट पर लगे पुलिसकर्मियों से वार्ता कर दोनों जनपदों के चेक पोस्टों में समन्वय रखने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम मे बिहार प्रान्त के जनपद सिवान से सटे सिकंदरपुर थानान्तर्गत स्थित दरौली घाट क्षेत्र में भी फुट पेट्रोलिंग करते हुये निरंतर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर को निर्देशित किया गया। 
इसके पश्चात् डीआई ने रसड़ा एवं सुखपुरा थाने का औचक निरीक्षण भी किया।  जहां थाने पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए डीआईजी ने कहा कि आपातकालीन एवं जीवन रक्षक सेवाओं से जुड़े वाहनों तथा मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े वाहनों व सामानों को ले आने व ले जाने वाले ट्रकों एवं कृषि कार्य में लगे उपकरणों को छोड़कर अन्य सभी सवारी दोपहिया चार पहिया वाहनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु बताया गया। बैरको एवं थाना परिसर के आवासों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए चारपाई लगाने हेतु निर्देश दिया गया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार