डेढ़ कुंटल गोमांस के साथ आधा दर्जन कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे



जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में जीयनपुर पुलिस ने बुधवार को गोमांस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर हमराहियों के साथ ग्राम कसड़ा आइमा में अवैध रूप से गोकशी करने पर दो अभियुक्त व 4 महिला अभियुक्तों को एक कुंटल 50 किलो अवैध गोमांस के साथ धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों  ने अपना नाम हिसामुद्दीन पुत्र कयूम, शमशेर पुत्र अकबर, सन्नो खातून पत्नी इमरान खान, शाहीन बानो पत्नी रिजवान अहमद, हिना खान पुत्री इमरान खान, निवासीगण कसड़ा आईमां थाना जीयनपुर एवं जरीना खातून पत्नी शेख मोहम्मद आजम निवासी बनकट थाना मुबारकपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार