दरोगा ने रिपोर्टिंग करने जा रहे पत्रकार से की अभ्रदता, सारे कागज सही होने के बाद भी काट दिया चालान



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल काम कर रहे कोरोना योद्धा मीडिया कर्मी को एक दरोगा ने सरेराह रोड अपमानित करने लगा। वह मीडिया कर्मी अपने संस्थान का परिचय पत्र दरोगा को दिखाता रहा। मगर दरोगा उसको अपमानित करता रहा। मीडियाकर्मियों को सरकार द्वारा रिपोर्टिंग व अपने ऑफिस आने जाने के लिये छूट दी गई हैं। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी शासन द्वारा दियें गये निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहें है। 
रविवार की शाम 5 बजे एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े विशाल प्रजापति अपने प्रेस कार्यालय जा रहे थे। तभी आनन्द भवन चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों न उन्हें रोक लिया। पूछने पर जब परिचय दिया तो वहां मौजूद दारोगा ने अभद्रता करते हुए गाली देने लगा। दारोगा द्वारा गाली देने पर जब मीडिया कर्मी ने आपत्ति की तो उक्त दारोगा ने धमकी देते हुए कहा कि जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना।
मीडिया कर्मी विशाल ने बताया कि कानून का पालन करते हुए गाड़ी चला रहा था। उस समय मैने हेलमेट व मास्क भी पहन रखा था। मैंने उन्हें गाड़ी के सारे कागजात भी दिखाया। जब सब कुछ सही लगा तब अभद्रता कर रहे दारोगा ने बीमा के कागज न होंने पर चालान काट दिया।
गौरतलब हो कि वर्तमान परिस्थितियों में सरकार द्वारा लोगों को गाड़ी का बीमा खत्म होने पर छूट दी गई है। लेकिन सारे आदेशों के अनदेखी कर दारोगा ने ई चालान काट दिया। अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए मीडिया से जुड़े लोग खबर को प्रकाशित कर लोगों को जागरूक कर रहें हैं। कोरोना योद्धा के रूप में डाक्टर, पुलिस व सफाईकर्मी जहां अपने दायित्व को निभा रहे हैं तो वहीं मीडिया कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डाल योद्धा के रूप में लोगों को जागरूक कर रहें हैं। जहां एक ओर पुलिस का चेहरा इस महामारी में एक मानवीय रूप ले लिया वहीं कुछ एक पुलिस कर्मी अपनी करनी से इस रूप को दागदार कर रहे हैं।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार