डाक्टर पति-पत्नी के कारण तीन गांवों से 49 संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, तीनों गांवों में भय का माहौल
जनसंदेश न्यूज
हंडिया/सैदाबाद। विश्वव्यापी संकट कोरोना के 49 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़कर करली स्थित जनवास गेस्ट हाउस ले गई है। जहां संदिग्धो का परीक्षण किया जायेगा। मामले को लेकर पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तीनों गांवों में हड़कंप मचा हुआ है।
बीते बुधवार की रात उपजिलाधिकार हंडिया डा. सुभाष यादव की अगुवाई मे सर्किल पुलिस सैदाबाद सीएचसी प्रभारी डा. राजेश श्रीवास्वत के साथ कोरोना संदिग्धों को अंजना, चका व फतूहा गांव से 49 लोगों को लेे गये। डा. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते सोलह मार्च को अंजना गांव की इंदौर में स्त्री रोग चिशेषज्ञ के पद पर तैनात डा .सलमा बानो पत्नी डा .अनवर अपनी ससुराल अंजना गांव मे आई हुई थी।
दो दिन रहने के बाद वह 18 मार्च को वह अपनी रिश्तेदारी चका गांव में गई। वहां से पति-पत्नी फतूहां गांव गये। बीस मार्च को पति-पत्नी वापस लौट गये। लेकिन पति-पत्नी इंदौर ना जाकर झांसी में रूके। झांसी मे डा. अनवर एम एस के पद पर तैनात है। वहां से डा. सलमा इंदौर गई। इंदौर में मेडिकल टेस्ट मे कोरोना पॉजीटिव निकली। जिसके बाद इनके सम्पर्क में आये 49 लोगों को पकड़ कर क्वांरटाइन किया गया है। सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे।