#Covid-19 : देश में एक दिन में 36 मौतें, मृतकों की संख्या 266, कुल 7901 संक्रमित, एक दिन में रिकार्ड इतने संक्रमित

 



जनसंदेश न्यूज़ 
नई दिल्ली। लाकडाउन के 18वें दिन भी देश के सामने कोरोना वायरस का संकट मुंह बाये खड़ा है, क्योंकि संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है और मरने वालों की तादाद नित नए रेकार्ड को स्पर्श कर रही है। शनिवार को मृतकों का आंकड़ा 266 पहुंच गया। यह कोविड-19 ओआरजी एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रहा 1035 जो कि रिकार्ड है। संक्रमितों की संख्या 7901 हो गई, जबकि मृतकों की तादाद 36 रही। पिछले 20 दिन में 7358 मामले आए और 259 लोगों की मौत हुई। 
आंकड़ा बता रहा है कि लाकडाउन में मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है। वैसे हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि वक्त पर लाकडाउन लागू करने से डेटा कम हैं अन्यथा 35 हजार लोग वायरस से संक्रमित होते और कुछ नहीं करती तो तादाद दो लाख होती। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मृतकों की संख्या 242 ही है। संक्रमितो की संख्या 6634 रही।
देश से लाकडाउन हटाना दो हफ्ते तो संभव वैसे भी नहीं होगा, क्योंकि किसी की इच्छा नहीं है। उन जगहों पर कुछ ढील देने पर शायद सरकार सोचे जहां कोरोना नहीं पहुंचा है अथवा जहां कम फैला है। लेकिन सड़क परिवहन, विमान या कोई और तरीका अपनाया नहीं जा सकता। माल ढुलाई जारी रहेगी क्योंकि यह जरूरी है। महाराष्ट्र में 110 और मध्यप्रदेश में 33 लोगों ने जान गंवाई है। गुजरात में 19 और दिल्ली में 13 की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 903 हो गई है। यूपी में कड़ाई है, लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली में तो चांदनी चौक इलाके के चांद महल मस्जिद से 70 से ज्यादा छिपे महानुभाव बरामद हुए। इनमें से कई संक्रमित थे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार