चोरी की पांच बाइकों के साथ तीन शातिर चढ़े हत्थे, एमपी में करते थे बाइक की सेलिंग
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर पुलिस ने इलाके से बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पांच बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक सदस्य मौके से भाग निकला।
घूरपुर के करमा चौकी इंचार्ज उपेंद्र प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक शशिकांत सिंह सोमवार रात वाहनों का करमा में वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि करमा के छित्तूपुर चौराहे के पास बाइक चोर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने हमराहियों के साथ उपरोक्त निरीक्षकों ने घेराबंदी कर दो शातिर चोरो को दबोच लिया, जबकि एक साथी मौके से भाग निकला।
मौके से पुलिस ने पांच बाइक पास बरामद की। गिरफ्तार दोनों शातिरों ने अपना नाम नसीम पुत्र मोहर्रम निवासी हथिगन घूरपुर, कृष्ण कुमार भारतीय पुत्र संतोष कुमार घोंघापुर व फरार साथी गुलशेर उर्फ़ बाबा पुत्र स्व. मो. इस्माइल निवासी कटरा घूरपुर बताया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। और फरार बाइक चोर की गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है।
अधिकतर बाइकों को एमपी के इलाकों में बेचते थे चोर
गिरफ्तार बाइक चोर बेहद शातिर थे। भीड़भाड़ इलाके से पलक झपकते ही मास्टर चाभी से बाइक उड़ा देते थे। जिसके बाद नंबर प्लेट बदल औने-पौने दामों में बेचते थे। अधिकतर चोरी को बाइकों को जनपद से सटे मध्य प्रदेश के इलाकों में बेचते थे।
बाइक मिस्त्रियो से है साठगांठ
बाइक चोरों का स्थानीय बाइक मिस्त्रियो से भी साठगांठ था। उनके हाथों कम दामों पर बेच देते थे। और मिस्त्री उसका रूप रंग बदल लोगों के हाथों बेच देते थे। फर्जी कागजात तैयार करवाने वालो की भी इन सबके पास टीम है। इन सब मामलों की पुलिस तस्दीक कर रही है।