चोरी करते धराया युवक तो लोगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या



जनसंदेश न्यूज़
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली जंक्शन के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि बिल्ली जंक्शन के समीप स्थित एक क्रेशर प्लांट पर 32 वर्षीय जीतू साहनी पुत्र कल्लू साहनी निवासी चोपन गाँव चोरी का प्रयास कर रहा था। चोरी के दौरान उक्त क्रशर प्लांट पर मोजूद बंटी सिंह समेत कुछ अन्य लोगों ने उक्त युवक को पकड़कर पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल जीतू साहनी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में स्थानीय थाने पर मृत युवक के पिता की तहरीर पर बंटी सिंह समेत अन्य पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों के अनुसार मृतक युवक की पत्नी कि कुछ माह पूर्व सर्पदंश से मौत हो गई थी, तथा उसके 3 वर्ष व 5 वर्ष के दो बच्चे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा