चंदौली: उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना पड़ा भारी, डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को किया निलंबित


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना जनपद के  नौगढ़ ब्लाक में तैनात एक सफाईकर्मी को भारी पड़ गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ने सफाईकर्मी को निलंबित करते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी है। 
नौगढ़ ब्लाक के जलजलवां गांव में तैनात सफाईकर्मी अवधेश कुमार को विगत मार्च माह में ग्राम पंचायत जरहर के जलजलवां में तैनाती हुई। आरोप है कि सफाईकर्मी तैनाती के बाद एक दिन भी गांव में ड्यूटी पर नहीं गया। जिसके बाद उसे खंड विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। उसके बाद भी वह बीडीओ के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। 
जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और कार्य में लापरवाही के आरोप में डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया। वहीं जांच हेतु एडीपीआरओ को जिम्मेदारी सौंपी हैं। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार