चंदौली में यहां पर बना पहला क्वांरटाइन सेंटर, पैदल ही पश्‍चिम बंगाल जा रहे 25 मजदूर किये गये क्वांरटाइन, हुई थर्मल स्कैनिंग



जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। नगर के जीटी रोड़ स्थित नेशनल इंटर कालेज परिसर को मंगलवार को क्वांरटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया। जिसमें वाराणसी से वेस्ट बंगाल जा रहे कुल 22 व तीन चंदौली से बक्सर जा रहे लोगों को 14 दिनों के लिए कोरनटाइन किया गया है। 
बताते चले कि अभी तक सैयदराजा में एक भी सेंटर नही बनाया गया था। वही नेशनल इंटर कालेज परिसर को जिलाधिकारी ने अप्रैल से ही क्वांरटाइन सेंटर बनाया गया था। जिसमें अभी तक किसी की को शिफ्ट नही किया गया था। वही बुधवार को बनारस से पैदल बंगाल जा रहे व चंदौली से बक्सर जा रहे कुल 25 लोगांे को परिसर में शिफ्ट किया गया। जिसमें एसडीएम विजय नारायण ने स्वयं सभी को शिफ्ट करा कर सभी का थर्मल स्कैनिंग व जांच कराकर सबके लिए हर व्यवस्था की जानकारी ली।
इस दौरान सभी को स्वच्छता किट दिलाया गया। जिसमें दिनचर्या की सभी सामान उपलब्ध है। वही सबको अपना-अपना स्वच्छता किट उपयोग करने की सलाह भी दिया गया। वही सभी को 25 शय्या का बेड भी उपलब्ध कराया। क्वांरटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया हैं। वही चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन जांच के लिए उपस्थित रहेंगी और शासन की तरफ से सभी को नगर पंचायत खाना खिलाया जायेगा।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार