चंदौली के पांच धर्मगुरूओं ने सीएम योगी से की बात, चकिया से यह रहे शामिल, लॉकडाउन हटाने को लेकर सीएम ने मांगे सुझाव


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा उसके प्रभाव को कम करने को लेकर पूरे यूपी में शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई चौकस है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद यूपी के हर जिले पर अपनी नजर बनाये हुए है और विभिन्न माध्यमों से पल-पल की स्थिति का जायजा ले रहे है। इसी के तहत सीएम ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से यूपी के सभी जिलों के धर्मगुरूओं से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए लॉकडाउन को हटाये जाने को लेकर सभी धर्मगुरूओं से सुझाव मांगे। 
रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चंदौली के भी पांच धर्म गुरू सीएम के साथ वार्ता में शामिल हुए। जिसमें चकिया जामा मस्जिद सदर मुश्ताक अहमद, संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान अखिलानंद महाराज, द किंग चर्च मुगलसराय से फादर विपिन क्राइस्ट, गुरूद्वारा कमेटी मुगलसराय के प्रबंधक सरदार रघुबीर सिंह व कारी शमसाद ईमाम सैयदराजा ने सीएम योगी से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की।



इस संबंध में धर्मगुरूओं ने बताया कि सीएम ने कोविड-19 के खिलाफ चल रहे जंग की तैयारियों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली साथ ही 15 अप्रैल को लॉकडाउन खोले जाने के बाद की चुनौतियों को भांपते हुए सभी से सुझाव मांगे। जहां उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने पर चुनौती बड़ी होगी। लॉकडाउन खुलने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना होगा। 15 अप्रैल को लॉकडाउन खोलेंगे तो एकाएक भीड़ निकलेगी। इसे रोकने के लिए आप लोगों का सहयोग चाहिए।  
उन्होंने लॉकडाउन के बाद की आशंका को भांपते हुए कहा कि अगर अचानक भीड़ सड़कों पर निकलेगी तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। इसकी वजह से सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हमें एक व्यवस्था बनानी होगी। ऐसे में आप सभी लोग अपना-अपना सुझाव मुझे दें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार