चंदौली के इस पूर्व सैनिक ने बंगलौर में फंसे 52 मजदूरों की मदद के लिए एसडीएम से लगाई गुहार



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। जनपद के धानापुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों 52 से अधिक मजदूरों के बंगलोर में फंसे होने की सूचना मिलते ही खड़ान निवासी पूर्व सैनिक व सपा नेता अंजनी सिंह द्रवित हो उठे। उन्होंने तुरंत इस संबंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता कर उन मजदूरों तक मदद पहुंचाने की मांग की। इस दौरान क्षेत्र कई गांवों की गरीब बस्तियों में पहुंचे समाजसेवी ने महिलाओं को मदद का भरोसा दिलाते हुए कुछ प्रमुख चीजों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। समाजसेवी ने कहा कि इस संबंध में वें पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे। 
दरअसल समाजसेवी को अंजनी सिंह को सूचना मिली कि धानापुर क्षेत्र के महुजी, कुशहां, खड़ान इत्यादि गांवों के 52 से अधिक मजदूर बंगलोर में फंसे हुए है। जिनको पिछले तीन दिनों तक भोजन नहीं मिल पाया है। इसकी जानकारी होते ही समाजसेवी ने तुरंत इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर उन लोगों तक मदद पहुंचाये जाने की मांग की। 
इस दौरान उनके परिजनों से मिले समाजसेवी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं शासन से कुछ प्रमुख चीजों को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया। जिसमें उनका कहना था कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री जी एवं सभी मुख्यमंत्री देश के हर दुकानदारों को यह भरोसा दें कि वह किसी को भी आवश्यक जीविकोपार्जन का सामान जैसे राशन, खाद्य सामाग्री, दवा पानी इत्यादि देने से मना ना करें। 
समाजवादी चिंतक ने कहा कि हमारे पास ऐसे कई फोन गुजरात, महाराष्ट्र, चेन्नई व बंगलोर से आ रहे हैं। जहां सैकड़ों-सैकड़ों की संख्या में लोग परेशान हैं। जिन्हें मकान मालिक किराए के डर से अपने मकान से निकाल रहे हैं। ऐसे में यह कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है। मांग किया कि सरकार हमारी माँग पर गंभीरता से विचार करें और लोगों को भूखमरी के संकट से ऊबारे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार