चंदौली के इस गांव में सड़क किनारे मिली विदेशी करेंसी, पूरे गांव में दहशत का माहौल, लोगों ने नोट जलाया, चर्चाओं का बाजार गर्म
मुगलसराय के चौरहट गांव में सामने आया मामला
चौरहट वहीं गांव है जहां के राशिद को कुछ माह पूर्व आईएसआई के एजेंट के रूप में हुआ था गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में सोमवार की शाम सड़क किनारे एक विदेशी करंसी देखे जाने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों के बीच खौफ का आलम यह रहा कि दहशत में आये लोगों ने करंसी को ही जला दिया। सऊदी अरब का नोट कहां से आया और किसने लाया, इसको लेकर कयासों का बाजार पूरे गांव में गर्म है।
मुगलसराय कोतवाली के चौरहट गांव में सोमवार की शाम एक विदेशी करेंसी रियाल देखा गया। लॉकडाउन जब लोगों का घरों से निकलना बंद और लोग अपने घरों में ही पड़े हुए है तो यह नोट कहां से आया और कैसे वहां पहुंचा। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। देखते ही देखते सड़क किनारे करेंसी पड़े होने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
जमीन पर पड़े एक रियाल को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी की हिम्मत उसे छूने की नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बाद में लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। बताया कि बाद में कोरोना संक्रमण के भय से उसे जला दिया गया।
इस संबंध में कोतवाल शिवानंद मिश्रा का कहना है कि गांव के सड़क किनारे कूड़े पर पुराना विदेशी नोट पड़ा था, संभवतः कोरोना के भय से ग्रामीणों ने उसे जला दिया। नोट कैसे, कहां से आई इसकी भी पड़ताल कराई जा रही है।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का चौरहट गांव वहीं गांव है, जहां के निवासी राशिद को कुछ माह पूर्व यूपी एटीएस और मिलेट्री इंटेलिजेंस ने उसे आईएसआई के एजेंट के रूप में कार्य करने के आरोप में पकड़ा था। सोमवार को सड़क पर सऊदी अरब की करेंसी मिलने के बाद से एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।