चंदौली के इस गांव में लंच पैकेट बांटने गई थी तहसीलदार वंदना, अचानक गलियों में छतों से होने लगी पुष्पवर्षा
जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। कोविड-19 के संक्रमण काल में मारूफपुर गांव में गरीबों के बीच लंच पैक बांटने पहुंची तहसीलदार वंदना मिश्रा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वें आजीवन इसे याद रखेंगी। दरअसल तहसीलदार वंदना मिश्रा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को लंच पैकेट बांट रही थी। इसी बीच छतों से पुष्प वर्षा होने लगी। एकबारगी तो वें कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन फिर जैसे ही उन्हें पता चला कि गांव के लोग उनके अभिभावन में पुष्प वर्षा कर रहे है। वें काफी प्रसन्न हुई और गांव के लोगों के इस तरह अभिवादन के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मन्दिर एवं जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगभग पूरे विश्व में लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। उनके सामने भोजन सहित अन्य समस्यायें मुंह बाए खड़ी है। ऐसे में शासन प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, बैंककर्मियों, मीडियाकर्मियों का दायित्व बढ गया है। जिसका निर्वहन भी ये लोग पूरी तत्परता से कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के हौसला आफजाई के लिए इनका स्वागत सम्मान करने का कर्तव्य सभी देश वासियों का है। जिसका निर्वहन आज हम अपने गांव वासियों के साथ मिलकर कर रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान वकील राम शर्मा, रविशंकर मिश्र, श्रवण कुमार, कमलेश यादव, मृत्युन्जय पांडेय, राजनाथ यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, फैयाज अहमद, बिट्टू मिश्र, चिन्टु मिश्र, रमेश शर्मा, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।