चक्रवाती तूफान में उड़े तीन लोग, चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, मचा हाहाकार


गंभीर रूप से घायल एक युवक का मऊ में चल रहा इलाज

जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में मंगलवार की शाम आयी तेज आंधी में तीन लोग हवा में उड़ गये। जिसमें चाचा-भतीजा की मौत हो गयी। वही, एक का इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
मंगलवार की देर शाम रसड़ा क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफान में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये। कई झोपड़ियां उड़ गयी। बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। इस बीच, शाह मुहम्मदपुर गांव निवासी पंकज गोंड़ (23) पुत्र धनी राम गोंड, सत्यानंद गोंड (16) पुत्र संतोष गोंड व संतोष गोंड (39) पुत्र हरेराम गोंड दीवार पर टीनशेड लगाते वक्त हवा में उड़ गये। कुछ देर बाद गिरे तो तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन तीनों को फातिमा मऊ ले गये, जहां पंकज और सत्यानंद की मौत हो गयी। वही, सत्यानंद के पिता संतोष का उपचार चल रहा है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा