चकिया में अपने पति के साथ कोलकाता से आई थी महिला, पुलिस को लगी सूचना तो चंदौली क्वांरटाइन वार्ड में कराया भर्ती
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हर सावधानी बरत रही है। और कहीं से किसी के आने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे जांच के लिए अस्पताल भेजने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कोतवाली के मुहम्मदाबाद निवासी एक महिला को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ चंदौली क्वांरटाइन वार्ड में भर्ती करा दिया।
बता दें कि उक्त महिला अपने पति के साथ बीते 14 अप्रैल को कोलकाता से चकिया मुहम्मदाबाद अपने घर आई थी। सोमवार को पुलिस को इसकी सूचना लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव व स्वास्थ विभाग की टीम ने महिला को पकड़ कर जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गई। जिसके बाद उक्त महिला को चंदौली क्वांरटाइन भेज दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुजीत पटेल ने बताया कि उक्त महिला को ऐहतियात के तौर पर क्वांरटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेज दी गई है। जहां से 48 घंटे के भीतर उसकी रिपोर्ट आयेगी।