चकिया में अगले आदेश तक सील हुई शराब की दुकानें, लॉकडाउन में अवैध बिक्री पर रोक के लिए हुई कार्रवाई



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर मंगलवार को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की दर्जनों दुकानों को सील करने का कार्य किया। सीओ नीरज पटेल व आबकारी इंस्पेक्टर ओंमकार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक मिलाया गया। इसके बाद उसके सीलिंग की कार्रवाई की गई। 
बता दें कि सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। जिसके बाद भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। जिसको संज्ञान में लेकर शासन ने सूबे के सभी जिलो की शराब की दुकान को सील करने का निर्देश दिया था। 



इसी कड़ी में मंगलवार को सीओ नीरज पटेल व आबकारी इंस्पेक्टर ने अभियान चलाकर नगर के विभिन्न शराब की दुकानों पर कार्रवाई की। जहां पर टीम द्वारा दुकानों में स्टॉक मिलाने के उपरांत दुकान को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया। अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव सहित अन्य शामिल रहे। 
सीओ नीरज पटेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में कई दुकानों के सीलिंग की कार्रवाई की गई। जो अगले आदेश तक पूरी तरह से सील रहेंगी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा