चकिया कोतवाली के इस गांव की बंधी में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर गांव के बंधी में डूबने से बुधवार को एक तेरह वर्षीय दिव्यांग बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
रामशाला गांव निवासी स्वर्गीय आजाद का तेरह वर्षीय पुत्र गजराज विश्वकर्मा मुगलसराय के एक दिव्यांग विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। लाकडॉउन के दौरान घर आया हुआ था। बेलावर गांव स्थित बंधी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह बंधी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने डूबते बालक को देखकर शोर मचाना शुरु कर दिया। लोगों ने बंधी में कूदकर बाहर निकाला तो सांसे चलती देख आनन-फानन में चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सको ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।