चकिया के शिकारगंज क्षेत्र के इस गांव में तीन कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, मिर्जापुर के कोरोना पॉजीटिव डाक्टर से कराया था इलाज
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी अन्तर्गत शहामदपुर गांव में तीन कोरोना संदिग्ध पाये सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्कैनिंग करने के पश्चात् उन्हें जिला अस्पताल के क्वांरटाइन सेंटर भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई। तीनों संदिग्ध मिर्जापुर के कोरोना पॉजीटिव डाक्टर के यहां से दवा लेने गये थे।
बता दें कि चकिया कोतवाली के अमरा उत्तरी व सिकंदरपुर में दो कोरोना संदिग्ध पाये गये थे। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी थी। इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलीं कि शिकारगंज के शहामदपुर गांव में वनवासी समुदाय के तीन लोगों को सर्दी-जुकाम जैसी समस्या है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में गांव में पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 60 वर्षीय अधेड़, 45 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय किशोर को थर्मल स्कैनिंग के पश्चात् जिला अस्पताल के क्वांरटाइन सेंटर भेज दिया। वहीं मौके पर पुलिस फोर्स तैनात करते हुए ऐहतियात के तौर पर पूरे गांव के लोगों से घरों में रहने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों की टीम में प्रभारी डा. सुजीत पटेल के नेतृत्व में डा. विजय वर्मा, डा. विजय गुप्ता, रामबली और अजीत रहे।