चकिया के इन दो गांवों से मिले कोरोना संदिग्ध, यहां से लौटे थे दोनों युवक, बनारस के कोरोना पॉजीटिव से हुआ था सम्पर्क
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना वायरस के खौफ के बीच चकिया कोतवाली पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम ने शनिवार को दो कोरोना संदिग्धों को पकड़ा। ऐहतियात के तौर पर दोनों को चंदौली जिला अस्पताल में आइसुलेशन वार्ड में रेफर कर दिया गया। एक युवक बीते दिनों सहारनपुर से तथा दूसरा मुरादाबाद से वापस लौटा था। सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि बनारस का कोरोना पॉजीटिव युवक इन दोनों से सम्पर्क में आया था।
चकिया कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह सिकंदरपुर तथा अमरा उत्तरी गांव में दो कोरोना संदिग्धों के होने की सूचना मिलीं तो हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने अमरा उत्तरी से जलाल (26) पुत्र मंजूर आलम तथा सिकंदरपुर से मुश्ताक (25) को पकड़ा। स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों की थर्मल स्कैनिंग कर तुरंत जिला अस्पताल स्थित आइसुलेशन वार्ड रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार दोनों युवक बीते 30 को तारीख अपने घर वापस आये थे। जहां इन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों को घर में ही क्वांरटाइन रहने की सलाह दी गई थी। पुलिस के अनुसार अमरा उत्तरी का युवक सहारनपुर से तथा सिकंदरपुर निवासी मुरादाबाद से लौटा था। दोनों युवक बनारस के कोरोना पॉजीटिव युवक से सम्पर्क में आये थे। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि ये सब लोग कहां मिले थे। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों युवकों के पूरे परिवार को घर में ही क्वांरटाइन कर दिया गया है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार की सुबह तक 2906 मामले सामने आ चुकी है, जिसमें मरने वालों की संख्या 77 हो गई।