चार जमाती धराएं, तबलीगी से लौटे दो जमातियों को जिला मुख्यालय व उड़ीसा से लौटे दो को परिवार सहित घर पर किया आइसुलेट


सादात क्षेत्र के दो लोग तब्लीगी जमात में रहें शामिल

जनसंदेश न्यूज़
सादात/गाजीपुर। तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल दो जमातियों को आइसुलेट के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। राउरकेला, उड़ीसा की जमात से आए दो अन्य जमातियों को परिवार सहित होम क्वारेन्टाइन कर घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 
निजामुद्दीन दिल्ली की जमात में शामिल होकर सादात थाना क्षेत्र के चार जमाती नगर में वापसी किए थे। जिसमें से एक जमाती नगर दूसरा देवापार था जो  तब्लीगी जमात में शामिल रहा। वहीं दो लोग राउरकेला में हुए जमात में हिस्सा लेकर लौटे हैं। पुलिस खुफिया जानकारी के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंच कर चारों लोगों को परिवार सहित होम क्वांरन्टाइन किया था। एसआई रोहित राज यादव की मौजूदगी में चिकित्सक डा. आर प्रसाद व अन्य ने नगर के तीनों जमातियों को परिवार समेत क्वारन्टाइन किया। 
चिकित्सक के मुताबिक राउरकेला से 8 मार्च को लौटे दोनों लोगों में कोई भी लक्षण नहीं मिला है। तब्लीगी जमात से लौटे नगर वार्ड संख्या तीन निवासी व्यक्ति की मोबाइल को सोमवार को पुलिस ने जांच हेतु अपने कब्जे में ले लिया। उप निरीक्षक आरआर यादव ने उसे अपनी निगरानी में देर शाम एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा। साथ ही देवापार निवासी जमाती को एसओ रविन्द्र भूषण मौर्य ने अपनी मौजूदगी में क्वारन्टाइन कराया। 
डढ़वल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. अब्दुल फैज ने आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही गांव स्थित एक स्कूल पर क्वारन्टाइन किया। पीएचसी मिर्जापुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी यादव ने बताया कि देवापार के दूसरे जमाती को भी मंगलवार को एम्बुलेंस से आइसुलेट करने हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया। सेम्पलिंग करने के बाद जरूरी होने पर ट्रीटमेंट होगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार