चार ग्राम प्रधानों ने यूपी कोविड केयर फंड में दिये आर्थिक सहायता, बोले, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ



जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। कोरोना के संक्रमण काल से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाये उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में जनपद के चार प्रधानों ने आर्थिक सहायता दी है। ग्राम प्रधानों के इस कदम की पूरे जनपद में सराहना की जा रही है। 



कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सरकार का सहयोग करने की इच्छा रखते हुए चहनियां ग्राम प्रधान सीमा सिंह ने अपने छह माह का मानदेय 21000 हजार, पलियां प्रधान व रामगढ़ प्रधान ने चार-चार माह का मानदेय 14000-14000 हजार दिये। इन सभी एडीओ पंचायत इन्द्र भूषण दूबे को प्रदान किया। वहीं दूसरी तरफ बबुरी प्रधान सीमा जायसवाल ने 11000 की आर्थिक सहायता एडीओ पंचायत सदर को दी।   
इस दौरान सभी प्रधानों का कहना था कि कोविड-19 के खिलाफ चल रहे इस लड़ाई में हम सभी सरकार के साथ है, तथा हर वह कार्य करेंगे, जिससे कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग को हम जीत सके। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार