बिजली बिल में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, पढ़िए कैसे?



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कार्पाेरेशन लि. ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बड़ी राहत दी है। जिसके तहत वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के अप्रैल माह की बीलिंग बीते तीन माह के औसत खपत के आधार पर न बनाकर वास्तविक खपत के आधार पर की जाएगी। इसीप्रकार बीते मार्च माह से लेकर वर्तमान अप्रैल में लॉकडाउन की अवधि के अनुपात में फिक्स्ड/ डिमांड चार्जेज की देयता को अगले दो माह तक स्थगित कर दिया गया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की ओर से जारी इस शासनादे के बारे में महकमे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह ‘अखिलेश’ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि सीएम की पहल पर बिजली बिल के भुगतान को लेकर की गयी इस पहल के कारण उत्तर प्रदेश के 17.23 लाख व्यावसायिक तथा औद्योगिक उपभोक्ता लाभांवित होंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा