भ्रामक है सदर तहसीलदार में कोरोना के लक्षण से जुड़ी खबर
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर तहसीलदार में कोरोना के लक्षण मिलने एवं क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती होने की खबर में जिला प्रशासन ने बुधवार को सिरे से नकार दिया। एडीएम संजय कुमार ने जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर फैली खबर पूरी तरह से भ्रामक है।
बताया कि तहसीलदार सदर फूलचंद यादव का शुगर लेवल अत्यधिक बढ़ गया था, जिससे वह अवस्थ चल रहे हैं। अपने ईलाज के लिए तहसीलदार बीते आठ अप्रैल को ही प्रयागराज चले गए थे और इस वक्त वह वहीं हैं। तहसीलदार में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।