भारत के चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट, इंसानों के बाद जानवरों पर संकट, अमेरिका में बाघिन में कोरोना के लक्षण मिलने पर सतर्कता


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना अब दूसरे रंग दिखाने लगा है। कल ही अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भारत सहित पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ गई है। देश के सभी चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने कहा है कि देशभर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने की दरकार है। सीसीटीवी के जरिए सभी जानवरों की 24 घंटे निगरानी का आदेश दिया गया है।
जानवरों में किसी लक्षण या असामान्य व्यवहार दिखने पर ऐहतियाती कदम उठाने और जांच कराने को कहा गया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे लेटर में सेंट्रल जू अथॉरिटी के सचिव एसपी यादव ने कहा है कि जानवरों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जरुरत है और यदि किसी जानवर में लक्षण दिखते हैं तो इसकी जांच करानी है। संभावित संक्रमित जानवरों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल एनिमल हेल्थ इंस्टिट्यूट में भेजने को कहा गया है। चिड़ियाघरो में कोरोना संदिग्ध जानवरों को क्वारंटाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। तीन प्रयोगशालाओं में जानवरों की कोरोना टेस्टिंग के इंतजाम किए गए हैं।
अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना से संक्रमित पाई गई। चार वर्षीय नादिया नामक बाघिन को हल्का जुखाम था, जिसके बाद उसका कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया। चिड़ियाघर ने कहा कि यहां के किसी कर्मचारी से यह वायरस इस बाघिन में आया है। चिड़ियाघर ने बयान जारी कर बताया कि बाघिन की बहन अजुल, दो बाघ और अफ्रीका के तीन शेरों में भी इस तरह के लक्षण दिखे हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। 
उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि यह वायरस कैसे जानवर के अंदर पनपा, लेकिन हम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। कोरोना वायरस अभी मानव से मानव में ही ट्रांसफर हो रहा है, यदि जानवर भी इससे संक्रमित होने लगे तो कोरोना की चुनौती कई गुना बढ़ जाएगी। पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा।  आप कल्पना कर सकते हैं कि इंसानों को नियंत्रित करना और कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना इतना मुश्किल है तो जानवरों को सुरक्षित करना कितना मुश्किल होगा।
कोरोना वायरस अभी नया है और इसको लेकर बहुत कुछ साफ नहीं है। ऐसे में अमेरिका में जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था यूएसडीए ने लोगों को सलाह दी है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित है तो उसे जानवरों से दूरी रखनी चाहिए, पालतू जानवरों से भी दूरी बनाएं, जब तक इस वायरस को लेकर और चीजें स्पष्ट न हो जाएं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार