भाजपा सांसद ने तहसीलदार को आवास में घूसकर मारा थप्पड़, समर्थकों ने जमकर पीटा, सख्त कार्रवाई के निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। सत्ता का घमंड किस तरह सत्ताधारी सांसदों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के कन्नौज में देखने को मिला। जहां बीजेपी सांसद ने राशन वितरण को लेकर तहसीलदार के आवास में घूसकर पहले उन्हें थप्पड़ मारा फिर उनके समर्थकों द्वारा तहसीलदार को जमकर पीटा गया। इसकी सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी। मौके पर पुलिस अफसरों और डीएम ने आवास पर पहुंचकर हाल जाना और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन में लोगों को राशन वितरण हेतु एक सूची भेजी थी। जिस संबंध में तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि माननीय सांसद जी का फोन आया था, उन्होंने कहा कि एक सूची भेजी थी उसमें राशन वितरण नहीं हुआ है।
जिसपर मैंने उन्हें बताया कि कहा वो सूची नायब साहब को दी थी, वो सभी लोगों चिह्नित कराकर राशन उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके बाद सांसद जी गाली गलौज करने लगे और बोले तहसील में कहां बैठे हो अभी मैं आ रहा हूं। जिसके बाद इस प्रकरण की जानकारी मैंने डीएम और एडीएम साहब को दी तो उन लोगों ने हमें कार्यालय से हट जाने को कहा तो मैं आवास पर चला आया।
इसके बाद अपने 30-35 समर्थकों के साथ तहसीलदार के आवास पर पहुंचे सांसद ने तहसीलदार के साथ बदत्तीमिजी करते हुए थप्पड़ जड़ दिया और उनके समर्थकों ने तहसीलदार को बुरी तरह से पिटा।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने अफसरों को चोंट दिखाते हुए पूरी जानकारी दी। अफसरों ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। वहीं इस बारे में एसडीएम का कहना है कि घटना की जानकारी तहसीलदार ने दी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।