बीएचयू छात्रावास में मौजूद विदेशी विद्यार्थियों ने राशन ना होने की बताई समस्या तो मदद को पहुंचे कमिश्नर व डीएम


विदेशी छात्र-छात्राओं को दिया डिग्निटी किट और राशन


कमिश्नर और डीएम ने बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और हॉस्टलों का लिया जायजा


छात्रावासों में रह रहे विदेशी विद्यार्थियों ने राशन वगैरह की उपलब्धता न होने की बतायी समस्या


दोनों आला अधिकारियों ने सामग्री मुहैया कराते हुए कहा: कोई भी समस्या हो तो तत्काल बताएं

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा शनिवार को बीएचयू के उन छात्रावासों का निरीक्षण किया जहां विदेशी विद्यार्थी रह रहे हैं। उन छात्र-छात्राओं से भोजन आदि की समस्या की जानकारी होने पर उन्होंने ने विद्यार्थियों को डिग्निटी किट के अलावा राशन भी उपलब्ध कराया। दोनों आला अफसरों ने काशी हिन्दू विवि के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी मुआयना किया।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का जायजा लेते हुए वहां वेंटीलेटर के साथ तैयार किये गये 40 आईसीयू बेड को देखा। साथ ही कुलसचिव और डॉक्टरों की टीम से इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली। चिकित्सकों ने उन्हें यह भी बताया कि आपात स्थिति में किस प्रकार मरीजों का इलाज सुगमतापूर्वक संभव होगा।
इस क्रम में कमिश्नर और डीएम बीएचयू के हॉस्टल इंटरनेशनल हाउस कॉम्प्लेक्स पहुंचे। वहां रह रहे श्रीलंका व भूटान आदि देशों के 35 छात्रों से लॉकडाउन के कारण उनको हो रही समस्याओं की जानकारी ली। यहां रसायन शास्त्र से एमएससी कर रहे श्रीलंका के छात्र कलिंगा ने खाने-पीने की दिक्कत बताते हुए कहा कि राशन आदि उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इस पर दोनों अफसरों ने उन्हें बाल्टियों में पैक डिग्निटी किट उपलब्ध कराया। जिसमें साबुन, टूथब्रश, तेल, शैंपू, तौलिया, बाल्टी, मग आदि प्रतिदिन के उपयोग की सामग्री है। साथ ही छात्रों को दाल, चावल, आटा, तेल, आलू तथा बिस्किट के पैकेट वगैरह भी बांटे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जिला प्रशासन या विवि प्रशासन को सूचित करें।
श्री अग्रवाल और श्री शर्मा इसी क्रम में निकट स्थित फीजी, बांग्लादेश, मारीशस आदि देशों की छात्राओं के हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद 34 छात्राओं को हाइजेनिक  डिग्निटी किट और राशन वगैरह उपलब्ध कराया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार