बनारस में नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एनडीआरएफ और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। चौकाघाट संकुल के पास की यादव बस्ती में संचालित यादव नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व एनडीआरएफ की घंटे भर चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग एक मंजिला मकान के पीछे वाले हिस्से में लगी थी। सूचना पर सीओ कैंट समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कारणों का पता लगाने में जुट गये है।  
आग लगने की वजह साफ नहीं हो पायी लेकिन स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि आग गैस सिलेंडर से हुई लिकेज से लगी होगी। हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि असल वजह क्या है? आग सिलेंडर रिसाव से या शार्ट सर्किट से लगी है। जिस वक्त आग लगी उस दौरान वहां काम चालू था। 
फैक्ट्री मकान मालिक राजमन यादव की है। राजमन यादव के पुत्र महेश यादव सपा नेता है, जबकि फैक्ट्री का काम दूसरा बेटा विजय देख रहा है। विजय ने बताया कि उसे यहां काम कर रहे एक व्यक्ति ने आग लगने की जानकारी दी। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अंजादा अभी लगाना मुश्किल है। 



आग लगने की जानकारी विजय को किसी ने फोन से दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम व एनडीआरएफ मौके पर पहुंच आग बुझाने जुटी गई। यादव बस्ती में संकरी गली होने की वजह से पाइप को मौके पर पहुंचाने में दिक्कत हुई हालांकि दमकल के दो बड़े वाहन और एक छोटे वाहन से 40 मीनट की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। 
लोगों में चर्चा का विषय रहा कि आखिर इतनी संकरी गली में फैक्ट्री संचालन के लिए एनओसी कैसे मिल गई। नमकीन बनाने का काम जहां हो रहा था वहां सुरक्षा मानकों को भी नजरअंदाज किया गया। यहां आग बुझाने वाले प्राथमिक मशीन भी नहीं थी। ना ही सुरक्षा के उपकरण। राहत वाली खबर ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा