बनारस में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, चौकी इंचार्ज समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल


दबिश के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर मंगलवार को दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। आदमपुर थाना क्षेत्र के मच्छोदरी पुलिस चौकी के पास हुए इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस टीम पर पथराव की सूचना पाकर सीओ कोतवाली समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पथराव करने वाले मौके से भाग निकले। हालांकि बाद में दबिश देने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। 
पुलिस के द्वारा इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही प्रभाव करने वालों की तलाश की जा रही है। रात के वक्त पुलिस चौकी के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर आपस में बात कर रहे थे। जिस पर पुलिस टीम उन्हें घर भेजने के लिए वहां गई। इस दौरान कुछ युवक उखड़ गए और चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी पर टूट पड़े। 



सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि रात में पुलिसकर्मी लोगों के बीच खाना बांट रहे थे इस दौरान सोशल डिस्टेंस को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को दूर खड़े होने की बात कही तो वह पुलिस से विवाद करने लगे। जिस पर चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे गए। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस टीम के ऊपर अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिसमें राजकुमार यादव के साथ दरोगा शमसुल कमर सहित कुछ सिपाही घायल हो गये। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार