बनारस में गैर प्रांतों से आये क्वांरटाइन किये गये 210 लोग बाहर निकलने के लिए किया जमकर हंगामा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। गैर प्रांतों में रहकर आये लोगों को पिंडरा के गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में क्वांरटाइन किया गया है। प्रशासन सख्ती के साथ क्वांरटाइन के नियमों का पालन करा रही है। लेकिन प्रशासन की यह सख्ती उस समय भारी पड़ गई, जब घरों से निकलने के लिए बेकरार क्वांरटाइन लोग हंगामा करने लगे। इसकी सूचना प्रशासन को लगते ही गांव सहित पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझाया और कहा कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 14 दिनों के क्वांरटाइन नियमों का पालन करें। जिसके बाद लोग शांत हुये।
गुरूवार को प्रशासन को सूचना मिली कि पिंडरा ब्लाक के गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में गैर प्रांतों के 210 लोग जमकर हंगामा करने लगे। उन्होंने पुलिस की पाबंदी को तोड़ बाहर जाने की कोशिश की। जानकारी होने पर पहुंचे प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को भरोसा दिया कि अपने परिवार की खातिर यहीं बनें रहें।
एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह व च्वाइंट मजिस्ट्रेट मनिकण्डन, तहसीलदार रामनाथ व इंस्पेक्टर सनवर अली ने कहा कि 14 दिनों तक खाना-पीना दिया जाएगा। स्वस्थ्य परीक्षण के बाद घर जा सकेंगे। वहीं, पीएचसी पिंडरा पर तैनात डा. अनुपम सिंह ने गैर प्रांत से आए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई। डा. अनुपम ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में सभी नार्मल मिले। कुछ लोगी को पेट व सिर दर्द की शिकायत थी जिन्हें दवा दी गई।