बनारस की संकरी गलियों को एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया सेनेटाइज


जनसंदेश न्‍यूज


वाराणसी। देश में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी प्रशासन व एन.डी.आर.ऍफ़ एकजुट होकर सम्पूर्ण समाज के साथ इस माहमारी से लड़ रहे हैं | इसी क्रम में गुरूवार को एनडीआरएफ ने वाराणसी की संकरी व पक्की गलियों में बसी घनी बस्तियों में जिला प्रशासन के साथ कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिडकाव किया|



बता दें कि वाराणसी संकरी गलियों में बसा हैा जहाँ छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती। जिससे यह क्षेत्र सेनिटायजेशन से वंचित रह जाता है| इस समस्या से निराकरण हेतु जिला प्रसाशन के साथ एन.डी.आर. एफ़. की टीमों ने वाराणसी के लहुराबीर,  मैदागिन,  कबीरचौरा और चेतगंज जैसे संकरे क्षेत्रों में जाकर कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनिटायज़ किया| एन. डी.आर.एफ़. की टीमों ने इन क्षेत्रों में छोटे स्प्रयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से क्षेत्रों में छिड़काव किया|


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा