बदमाशों के हमले में घायल प्रधान की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम, केन्द्रीय मंत्री ने जताई शोक संवेदना
जनसंदेश न्यूज
चंदौली। नकाबपोश बदमाशों के हमले में घायल ग्राम प्रधान की शुक्रवार की अलसुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरूवार की देर शाम बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर महरौड़ा चौराहे पास गोली मारकर फरार हो गये थे। प्रधान की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंसू थम नहीं रहे।
बता दें कि गुरूवार की देर शाम महरौड़ा प्रधान मनोज यादव चौराहे के पास लोगों को लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु प्रेरित कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात नकाबपोश बदमाश उनको गोली मारकर फरार हो गय। गोली प्रधान के कमर के नीचले हिस्से पर लगी थी।
आनन फानन में प्रधान को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान प्रधान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हेमंत कुटियाल, एएस पी प्रेमचंद, एसडीएम प्रदीप कुमार, सीओ जगत कनौजिया मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।
एसपी के मुताबिक घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने घटना पर शोक जताया।