बच्चों के सामने ही पति ने बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों के चीखने पर फरार हुआ आरोपी पिता



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जनपद में सोमवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। 
सूचना मुताबिक खंडवारी गांव निवासी इरशाद ने सोमवार की अलसुबह अपनी पत्नी आमिना (45) को ताबड़तोड़ चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को चीखते बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरेापी पति फरार हो चुका था। सूचना के सरायमीर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। 
पड़ोसियों की माने तो इरशाद के परिवार में उसकी पत्नी आमिना (45) एवं सात बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी हेना की शादी हो चुकी है। दो लड़के कहीं बाहर ही रहते हैं। चार पुत्रियां एवं सबसे छोटा पुत्र अरबाज (12) घर पर मौजूद थे। पुलिस हत्या के बारे में स्पष्ट नहीं बता सकी है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा