अर्जुनपुर में 17 का लिया गया सैंपल

दो कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद बनाया गा हॉटस्पॉट, गांव सील


सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में कोरोना के दो पॉजिटीव मरीजों के मिलने के बाद सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल,आईजी विजय मीणा के साथ एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह व एसडीएम राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक,सीओ बड़ागांव ज्ञान प्रकाश राय व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल किया।


इस दौरान कोरोना वायरस के मिले दो पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए 17 करीबियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में साफ सफाई व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव भी करवाया है। रविवार की देर रात एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह सीओ बड़ागांव ज्ञान प्रकाश राय व थानाध्यक्ष कपसेठी रमेश कुमार ने पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी रेंज विजय मीणा ने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस महकमे के मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराएं।ताकि सरकार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जंग जीत सके।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार