अन्य जिले से दवाओं की आपूर्ति पर नहीं कोई रोक, डीएम का निर्देश


डीएम ने संबंधित ट्रांसपोर्टर्स और परिवहन विभाग के अफसरों संग की बैठक

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के दौरान जनपद के बाहर से मंगवाई जाने वाली दवाओं की ढुलाई पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। यदि किसी जिले में ट्रांसपोर्ट बंद है तो वहां के आला अफसरों से संपर्क कर समस्या का समाधान कराएंगे।
डीएम कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय सभागार में दवाओं की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर्स और परिवहन विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर यह भरोसा दिया। उन्होंने दवाओं की नियमित आपूर्ति के बारे में चर्चा की। वहीं, ट्रांसपोर्टर्स ने उन्हें बताया कि लॉक डाउन के कारण लखनऊ में ट्रांसपोर्ट बंद हैं। फलस्वरूप गाड़ियां जनपद में नहीं आ पा रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस विषय में लखनऊ को पत्र लिखा जा रहा है। ताकि मेडिकल एवं दवाओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
मीटिंग में दवा सप्लाई करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स ने श्री शर्मा को बताया कि दवा की आपूर्ति के लिए उन्हें बार-बार आवागमन करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि दवाएं ट्रांसपोर्ट करने में कोई रोक नहीं है। यदि किसी को परेशानी है तो वह संभागीय परिवहन अधिकारी के जरिये पास जारी करा लें। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि दवाओं की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर्स से तालमेल कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार