अनाथालय के बच्चों को एनडीआरएफ ने जागरूक कर बांटे मॉस्क, पूरे आश्रयस्थल को किया सेनेटाइज


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ़. कर्मियों ने सोमवार को रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह अनाथ आश्रम में रहने वाले बेसहारा व अनाथ बच्चों व किशोरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एन.डी.आर.एफ़ की टीम ने  रामनगर बाल गृह में रहने वाले बच्चों व किशोरों को कोरोना वायरस से संबंधी उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया।
इसके साथ ही एन.डी.आर.एफ टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया। इन अनाथ बच्चों व किशोरों को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए एन.डी.आर.एफ. की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया।   



जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने सभी निवासित अनाथ बच्चों व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा अनाथालय में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया।
इसे साथ ही एनडीआरएफ ने नगर निगम पुलिस चौकी का सेनिटायजेशन किया गया। साथ ही लंका, महमूरगंज तथा गोदौलिया आदि क्षेत्रों में भी सोडियम हायपोक्लोराइड का छिड़काव किया। बता दें कि एन.डी.आर.एफ़. की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार घनी आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार