अनाथ आश्रम पहुंची एनडीआरएफ, मासूम बच्चों को कोविड-19 के बचाव के बताये उपाय, पूरा परिसर किया सेनेटाइज


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ़. ने एक अनोखी पहल करते हुए वाराणसी के अनाथ आश्रम में रहने वाले बेसहारा व अनाथ बच्चों व किशोरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत एनडीआरएफ की टीम सिगरा स्थित काशी आनाथ आश्रम पहुंची। जहां पर एनडीआरएफ ने वहां रह रहे बच्चों को ना सिर्फ कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया, बल्कि पूरे परिसर को सेनेटाइज भी किया। टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य करते हुए इन अनाथ बच्चों व किशोरों को निशुल्क मास्क वितरित की। 



बता दें कि एनडीआरएफ इस वाराणसी के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एन.डी.आर. एफ़ लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। 



मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ विभाग, वाराणसी के साथ मिलकर एनडीआरएफ बचावकर्मियों द्वारा वाराणसी के अति संवेदनशील इलाके तुलसीपुर, शिवाजीनगर, महमूरगंज अथवा हॉट-स्पॉट क्षेत्र-पितरकुंडा, आदि में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। एनडीआरएफ इन क्षेत्रों के अतिरिक्त संकरी गलियों, मुख्य सडकों व चौराहों आदि स्थानों पर भी कोरोनारोधी छिड़काव कर लोगों को सुरक्षित करने का कार्य कर रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार