अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हटा कब्जा तो गरजा बुलडोजर, कब्जाधारियों से खाली हुई भूमि
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। घोरावल नगर पंचायत में पुलिस चौकी के ठीक पीछे विगत दिनों हुए अतिक्रमण को नगर पंचायत द्वारा बुधवार को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इस दौरान अतिक्रमण किये लोगों के साथ पुलिस की हल्की झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे से उक्त जगह को मुक्त कराया। और कब्जाधारियों पर मुकदमा दर्ज किया।
बता दें कि विगत दिनों दो परिवारों द्वारा पुलिस चौकी के पीछे खाली पड़े बंजर भूमि पर लॉक डाउन के दौरान कब्जा कर लिया गया। जिसे तीन दिनों पहले ही अधिशासी अधिकारी ने दो दिनों के भीतर कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अन्य क्षेत्रों को भी कब्जा करना शुरू कर दिया गया।
जिसकी सूचना मिलते ही बुधवार को उपजिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द के नेतृत्व में पहुंचे तहसीलदार विकास पांडेय, कानूनगो बलवीर यादव, लेखपाल मक़बूल के साथ ईओ घोरावल चैतन्य तिवारी, चौकी इंचार्ज दूधनाथ दूबे समेत महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों द्वारा बुलडोजर चलाकर उक्त जगह को अतिक्रमण को मुक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण किये गए स्थल से बिस्तर, बर्तन और अन्य सामग्रियों को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा हटाया गया। बाद में वहां मौजूद महिलाओं को बाहर निकालकर बुलडोजर चलाया गया। हालांकि उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन और पुलिस बल को मामूली विरोध का भी सामना करना पड़ा।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी घोरावल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि विगत कई दिनों से नगर पंचायत के बंजर भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। उनसे उक्त कब्जा स्वयं हटा लेने का आग्रह भी किया गया था। परंतु कब्जा हटाने के बजाय और तेजी से काम होने लगा था। वें लोग लॉक डाउन का नाजायज लाभ लेना चाहते थे। जिसे बुधवार को हटा दिया गय। वहीं कब्जाधारियों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया।