अलर्ट मोड में प्रशासन, बनारस के इन चार इलाकों को लगा कर्फ्यू


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में कोरोना से पहली मौत होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने कोरोना से प्रभावित शहर के चार इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ रविवार को जिले में दो और कोरोना के पॉजीटिव केस सामने आये। जिसमें पहला बजरडीहा इलाके का है और दूसरा गंगापुर का है। बजरडीहा की महिला जेद्दा से लौटी है। शहर के चार बड़े इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रविवार को जिले के मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा में डीएम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू घोषित कर दिया है। बता दें कि शहर में अब तक पांच कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ चुके है। जिसमें फूलपुर का मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा