ऐसे कोरोना वारियर्स, जो आपके एक फोन पर दौड़े चले आते है आपके द्वार, संसाधनों के अभाव के बावजूद पूरी शिद्दत से निभा रहे जिम्मेदारी
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 के संक्रमण काल में 108 एंबुलेंस कर्मी कोरोना योद्धा की भूमि सही मायने में निभा रहे हैं। इस महामारी को लेकर डर व तनाव भरे माहौल में पर्याप्त संसाधनों के अभाव में भी एंबुलेस कर्मी लोगों को अस्पताल तक ले जाने का काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं। एंबुलेंस कर्मियों की माने तो यदि उन्हें सुरक्षा किट व अन्य सुविधाएं एवं समय से मानदेय मुहैया कराए जाए तो वे और बेहतर तरीके से समाज की सेवा करेंगे।
कोरोना योद्धाओं की टीम में टीम लीडर कैलाश यादव के अलावा ईएमटी रामधनी यादव, राम प्रसाद यादव, हैदर अली, सुजीत कुमार, बंटी कुमार, शिव गोविंद यादव, शैलेंद्र यादव उर्फ थापा पहलवान ,संतोष यादव, ओम प्रकाश गौतम, शिवेंद्र सिंह, वीरेंद्र चौहान शामिल हैं। ऐसे एंबुलेंस कर्मी लोगों की सूचना व शिकायत पर मौके पर जाकर लोगों को अंदर डर व तनाव को दूर करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सेवा का भरोसा दिलाकर जिला अस्पताल स्थित आइसोेलेशन वार्ड तक लाने का काम कर रहे हैं।
इन कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग अपना घर परिवार छोड़कर अभी देश की सेवा कर रहे हैं और कोरोना जब तक हार नहीं जाएगा तब तक हम सभी लोग घर नहीं जाएंगे। इन कर्मचारियों को उत्साह देखते हुए या बात बिल्कुल कही जा सकती है कि कोरोना को हारना ही होगा ऐसे ही कर्मवीरों को जनपद की सख्त जरूरत है।