अज्ञात कारणों से गैरेज में खड़ी दो कारों में लगी आग, भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग


जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। खेतासराय-दीदारगंज मुख्य मार्ग स्थित बस स्टॉप के पास गैरेज पर बनने के लिए खड़ी चार पहिया वाहन (फिगो) में बीती रात अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते कार बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना बीती रात पुलिस बूथ से मात्र सौ मीटर की दूरी की बताई जा रही है। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित सोंधी वार्ड निवासी बीजेपी नेता राजेश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सन्तोष श्रीवास्तव की मारुति (फिगो) संख्या डीएल 10 सीएफ1518 है। उक्त मारुति कार का अचानक वाटर पाइप लीक हो जाने के कारण उसको बनवाने के लिए दीदारगंज मार्ग स्थित भीमसेन मिस्त्री के यहाँ खड़ी थी। लॉकडाउन के चलते मारुति बन नही पाई।
इसी बीच गैरेज के बाहर खड़ी मारुति कार गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्तिथियों में लगभग 2 बजे रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से शोला बनी कार धू-धू कर जलकर राख हो गई। वही बगल में खड़ी दूसरी मारुति आल्टो भी आग की चपेट में आ गई। जिससे वो भी धू-धू कर जलने लगी। लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण करती तब तक फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस आग पर काबू पा लिया। 
घटना की जानकारी होने सुबह पहुँचे पीड़ित जली कार देखकर अवाक रह गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल में जुट गई। पीड़ित ने पुलिस को घटना सूचना देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार