अधेड़ को चोर समझकर इतना पीटा की हो गई दर्दनाक मौत, तीन गिरफ्तार 



जनसंदेश न्यूज 
सादात/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बरहहपार भोजुराय में शनिवार की देर रात एक अधेड़ को चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी भेंजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के परसनी कलां निवासी राकेश सिंह (45) पुत्र सूर्यनाथ सिंह देर रात बरहपार भोजुराय गांव में गया था। यहां के ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए सीएचसी पर लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जाने लगी। 
एसपी सिटी प्रदीप कुमार, सीओ महिपाल पाठक सहित थानाध्यक्ष  घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की। एसओ रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतक राकेश सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रात को वह बरहपार भोजुराय पहुंचा, तो यहां बनवासी परिवार के लोगों ने उसे खाना खिलाया। चूंकि मृतक मानसिक विक्षिप्त था इसलिए वह लोगों को गाली देने लगा, जिस पर लाठी डंडे से उसकी पिटाई की गई। इसी के चलते उसकी मौत हो गयी। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा थी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार