आश्रय गृह से फरार होकर सर्कुलेटिंग एरिया में घूम रहे तीन लोग, पुलिस ने तीनों को पकड़ा और फिर....
जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। सर्कुलेटिंग एरिया में बाहर से आए तीन व्यक्ति कुछ दिनों से घूमते हुए नजर आ रहे थे, जिनको नगर पालिका से आए लोगों द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए अपने साथ ले जाकर नगर के अलीनगर क्षेत्र स्थित आश्रय गृह में रखा गया।
इस बाबत नगर पालिका परिषद की तरफ से आए राहुल यादव ने बताया कि इन लोगों को हम लोग अपने साथ लेकर विगत दिनों पूर्व गए थे। मगर यह तीनों वहां से पुनः अपने आप यहां सर्कुलेटिंग एरिया में आ गए। जिनको हम रविवार को अपने साथ जाने की बात कहे तो वे जाने के लिए तैयार नहीं हुए। वही हमने नगर में तैनाथ पुलिसकर्मी बृजेश कुमार सिंह, विनोद शास्त्री, पीआरडी जितेंद्र कुमार, होमगार्ड राम सिंह, राधा रमण प्रसाद को पूरी बात बताई और उनको कहा कि आप लोग हमारे साथ चलिए और तीनों व्यक्तियों को कहिए कि हमारे साथ गाड़ी में बैठ कर आश्रय गृह चल चलें।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के जवानों ने तीनों व्यक्तियों को समझा-बुझाकर उनके साथ भेजा। वही राहुल ने बताया कि हमारे आश्रय गृह में खाने पीने सहित इत्यादि चीजों की व्यवस्था इन लोगों के लिए की गई है। पहले से भी हमारे पास 17 लोग मौजूद हैं। जब लॉक डाउन खुलेगा तो इन लोगों को इनके घर भिजवा दिया जाएगा। तब तक यह आश्रय गृह में ही सुरक्षित रहेंगे। बाहर से आए तीनों लोगों में सुखदेव सिंह पंजाब निवासी, राम जन्म आरा निवासी, सुरेश यादव भागलपुर बिहार निवासी है।