900 लोगों को प्रतिदिन भरपेट भोजन खिला रहे बनारस के व्यापारी, ना कोई शुल्क और ना ही दिखावा.....
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सेवा भी करना एक गज़ब का जुनून होता है। लोग अपने जेब से ही मदद करते रहते है, ताकि गरीब व असहाय लोगो भूखे न हो। संस्था के बैनर तले लोग सैकड़ों पैकेट भोजन वितरण 28 मार्च से लगातार करते आ रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित खोजवा श्री आदर्श पुस्तकालय परिसर में सैकड़ों लोगों का खाना बनकर प्रतिदिन सुबह व शाम वितरण किया जाता है। जिसमें गरीब, असहाय, छात्र, किरायेदार, बाहरी फंसे लोग आदि को आधारकार्ड दिखाने व रजिस्टर पर नाम चढ़ाकर भोजन का पैकेट दिया जाता है।
श्री गणपति पूजा समिति रहरदरवा गली खोजवा बाजार के बैनर तले भोजन का पैकिट वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें स्थानीय व्यापारी व लोग सहयोग बढ़-चढ़ कर ले रहे है। वही समिति के लोगों ने बताया कि 28 मार्च से भोजन वितरण का कार्य चल रहा है। इसमें लगभग 900 पैकेट प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक व शाम 7 बजे से लेकर 9 बजे रात तक भोजन का पैकेट वितरण किया जाता है।
वितरण के दौरान प्रतिदिन सुबह व शाम लगभग 900 भोजन का पैकिट जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाता है। जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटने वाले लोगों का कहना है कि हम सभी का संकल्प है कि जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट वितरण हो, ताकि वें और उनके परिवार भुखमरी का शिकार न हो।
इस कार्य को एसीएम से अवगत समिति के लोगों ने किया है। साथ ही भेलुपुर थाने पर 400 भोजन का पैकेट प्रतिदिन सुबह व शाम भेजवाते है। जिससे असहाय व गरीब भूखे न रहे। समिति के लोगों ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तक तक समिति असहाय, गरीब, छात्र, किरायेदार, मजदूर आदि लोगों की मदद भोजन वितरण करके करती रहेगी।