युवक की मौत के बाद दो महिलाओं पर मुकदमा दर्ज, मारपीट में था घायल



जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के सिठौली गांव में मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया था। जिसमें इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। सिठौली गांव निवासी रिंकू सोनकर (25) पुत्र स्वर्गीय सन्तोष सोनकर जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार को पड़ोस की राजू सोनकर की मां व पत्नी में कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर दोनों में मारपीट हुई। रिंकू सोनकर कई जगह चोटें आई थी। 
शनिवार अचानक रिंकू सोनकर की तबीयत बिगड़ी घर के परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। वही रास्ते में रिंकू सोनकर ने दम तोड़ दिया। चाचा की तहरीर पर पड़ोस के राजू सोनकर की मां व पत्नी के खिलाफ 304 आईपीसी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। रिंकू सोनकर दो भाई व पांच बहने हैं। रिंकू सोनकर की मौत से मां और घर के अन्य परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार